Search This Blog

Wednesday, 22 December 2021

नामुमकिन कुछ भी नही


 ये बात तो सही है कि मै स्वयं से रिलेटेड सभी चीजों को बहुत महत्तव देती हूं और बहुत पसंद भी करती हूं लेकिन उसकी वजह से किसी और की कामयाबी से मैने नफरत या जलन महसूस नही की । क्या जरूरत है मुझे ऐसा करने की ?? सिर्फ इतना ही कहूंगी कि मैने स्वयं को कभी किसी से कम नही समझा तो किसी की तरक्की से क्यो नफरत करू??  

फिलहाल आज बात करते है एक ऐसी लेडी की जिन्होंने अपना परचम लहराया है उम्र के उस मुकाम पर जब लोग रिटायरमेंट का सोचते है और यहां तो इन्होने शुरूआत की है 

फाल्गुनी नायर को 2012 में नायका को शुरू करने का विचार आया था। उस समय उनकी उम्र 50 साल से कुछ ही महीने कम थे। नायका का उद्देश्य देश में महिलाओं और पुरुषों को ऑनलाइन सौंदर्य उत्पाद उपलब्ध कराना था। उस समय अधिकतर भारतीय सौंदर्य उत्पादों को खरीदने के लिए पड़ोस की छोटी दुकानों पर निर्भर थे। नायका के लॉन्च के साथ सौंदर्य और स्किन केयर से जुड़े उत्पाद अब बस फोन पर एक क्लिक दूर थे। इसके साथ नायका ने कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाई और अपने कैटेगरी में लगातार बढ़ोतरी की। कई कैटगरी में मौजूद विकल्प या उत्पादों को तो पहली बार नाएका पर ही देखा गया। 

दलाल स्ट्रीट पर 10 नवबंर को धमाकेदार एंट्री करने वाली नायका , देश की इकलौती ऐसी यूनिकॉर्न कंपनी है, जिसकी अगुआई एक महिला कर रही हैं। यूनिकॉर्न उन कंपनियों को कहते हैं, जिनकी मार्केट वैल्यू 1 अरब डॉलर से अधिक पहुंच गई हो। नायका शेयर बाजार में बुधवार को अपनी CEO और फाउंडर फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) की नेट वर्थ को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। 58 वर्षीय फाल्गुनी नायर अब भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई हैं। 

AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक फाल्गुनी नायर अब दुनिया की सबसे अमीर लोगों में से एक है। साल 2012 में नायका की स्थापना करने वाली फाल्गुनी नायर अब ब्लूमबर्ग के इंडिया बिलेनियर्स इंडेक्स में शामिल हो गई। खास बात यह है कि इस इंडेक्स में नायर के अलावा सिर्फ छह अन्य महिला अरबपति शामिल हैं। 

नेशलन स्टॉक एक्सचेंज पर अपनी कंपनी के लिस्टिंग से पहले फाल्गुनी नायर ने कहा, "मैंने नायका को 50 साल की उम्र में शुरू किया था। उस वक्त मुझे कारोबार को लेकर कोई अनुभव नहीं था। मुझे उम्मीद है कि नायका का सफर आप में से प्रत्येक को अपने जीवन का नायक बनने के लिए प्रेरित कर सकता है।" 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फाल्गुनी नायर के पास नायका के करीब 50 पर्सेंट शेयर हैं, जिनकी वैल्यू इस समय 6.5 अरब डॉलर हैं। नायका के शेयर बुधवार को लिस्टिंग के बाद करीब 89 पर्सेंट की उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे।

सिर्फ इतना ही नही जहां दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियां कैश बैक और सस्ते मे सबसे अच्छा देने की होड़ मे अभी तक कोई मुनाफा नही कमा पाई वही सिर्फ नायका ने अपने लॉजिस्टिक पार्टनर्स और थर्ड पार्टी से डायरेक्ट डीलिंग करके अपने ग्राहकों को बेहतर से बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाकर मुनाफा कमाने के साथ साथ अपनी वैल्यू भी बनाई है । 

इतना ही नही नायका के साथ पेटीएम और जोमेटो जैसी सफल कम्पनियों के भी स्टॉक ने प्रवेश लिया । लेकिन औंधे मुंह गिरे है बाजार मे क्योकि शायद इनकी भावना कुछ नौसिखिए लोगो से पैसे लूटना मात्र है इन्हे पता ही नही है कम्पनी का उद्देश मार्केट मे आकर सिर्फ पैसा कमाना नही होता खैर जो जीता वही सिकन्दर ।।

एक महिला जो सभी की प्रेरणा बन गयी किसने ध्यान दिया इनकी धर्म या कास्ट पर ?? धर्म जाति वर्ण तो हमे भगवान ने दिया उनके दिए जीवन को हमने कैसे तराशा ये खास बात होती है ।

मैने अपने प्रोफेशन मे विजय माल्या से लेकर फाल्गुनी नायर तक (वो जिन्होंने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया )सभी को एक समान सम्मान दिया है और सही होने पर भी उनको गलत कहने वालो के सामने सच आज भी कह सकती हूं ।   धर्म, कास्ट, परिवार हमे भगवान ने दिया अब स्वयं को श्रेष्ठ या उत्तम हमे अपनी गुणो और स्वयं अर्जित क्षमताओ से बनाना है और वहां तक पहुचनें के लिए इन भेदभाव इर्ष्या जलन सब ओछे शब्द है मेरे लिए और शायद हमेशा रहेंगे ।  इतने शक्तिशाली होते हुए भी हनुमान जी ने कभी राम जी से जलन ईर्ष्या नही की तो मै कैसे कर सकती हूं । हमेशा से अपने से बड़ो और श्रेष्ठ के बीच रही हूं । 








𝙼𝚢 𝙳𝚎𝚊𝚛 ❤️ , :- 𝙷𝚊𝚙𝚙𝚢 𝙱𝚒𝚛𝚝𝚑𝚍𝚊𝚢, 𝙼𝚢 ....! 𝙳𝚒𝚜𝚝𝚊𝚗𝚌𝚎 𝚖𝚊𝚢 𝚔𝚎𝚎𝚙 𝚞𝚜 𝚊𝚙𝚊𝚛𝚝, 𝚋𝚞𝚝 𝚖𝚢 𝚑𝚎𝚊𝚛𝚝 𝚒𝚜 ...