Search This Blog

Sunday, 5 January 2025

The Game Of Warriors !!!!


लव स्टोरी ऐसी होनी चाहिए,


जिसकी शुरुआत हो, लेकिन अंत कभी ना हो। 


जिसमें मिलन  हो, परंतु जुदाई ना हो। 


जिसमें केवल खुशी हो, कहीं गम ना हो। 


जिसमें समर्पण हो, स्वार्थ ना हो। 


जिसमें वासना ना हो, इज्जत हो। 


जिसमें प्रेम हो, कामना ना हो। 


जिसका एहसास दिल को सुकून देने वाला हो, हृदय को भेदने वाला ना हो। 


जिसका अनुभव सुखद हो, दुखद ‌परिणाम ना हो। 


जिसको सुनाते हुए गर्व का एहसास हो, शर्मिंदगी का नहीं। 


जिसमें विश्वास हो,शक के लिए कहीं जगह ना हो। 


लव स्टोरी ऐसी होनी चाहिए, जिसमें खुशी के आंसू हो गम के नहीं। 


जिसमे सिर्फ इंतजार ही न हो, बल्कि एक सुखद अंजाम भी हो । 


जिसमे सबका साथ हो, आशीर्वाद हो, कोई नाराज न हो ।


जिसमे मुसीबतो से डर कर भागने वाले नही, बल्कि दोनो सामना करने को तैयार हो । 


जो जीवन में कभी याद आये तो दिल मे दुख और आंखों में नफरत ना हो बल्कि होंठों पर मुस्कान हो। काश !!!!!! की मै कह सकू कि सौभाग्य से हम भी ऐसी ही एक प्रेम कहानी के पात्र हैं। ........




 एक रिश्ते को बनाये रखने के लिए प्रयास करो

प्रयास नही कर सकते, तो लिखो 

लिख नही सकते,  तो बोलो 

बोल नही सकते तो, साथ दो 

साथ नही दे सकते तो, जो प्रयास कर रहे है उनका मनोबल न गिराए क्योकि वो आपके हिस्से की लड़ाई लड़ रहे है ।

Right is always right even if no one with it.
Wrong is always wrong even if everyone  with it.

              🙏 (( जिंदा अगर हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है ।। )) 🙏

No comments:

Post a Comment

𝙼𝚢 𝙳𝚎𝚊𝚛 ❤️ , :- 𝙷𝚊𝚙𝚙𝚢 𝙱𝚒𝚛𝚝𝚑𝚍𝚊𝚢, 𝙼𝚢 ....! 𝙳𝚒𝚜𝚝𝚊𝚗𝚌𝚎 𝚖𝚊𝚢 𝚔𝚎𝚎𝚙 𝚞𝚜 𝚊𝚙𝚊𝚛𝚝, 𝚋𝚞𝚝 𝚖𝚢 𝚑𝚎𝚊𝚛𝚝 𝚒𝚜 ...