एक नए रिश्ते की शुरुआत लगभग सभी लड़कियां सकारात्मकता के साथ ही करती है उसमे आई परेशानियों का सामना भी बखूब ही करती है जिसके बाद सब अच्छा हो जाता है लेकिन सभी के साथ ऐसा नही होता भाग्यवश कुछ लड़कियां गलत रिश्तो मे फंस जाती है जहां कुछ भी नार्मल नही होता ऐसा कहना गलत नही होगा जहां नारियों के सम्मान की कोई वैल्यू ही नही होती ऐसी स्थिति मे बहुत से परिवार उन्हे उनकी किस्मत का वास्ता देकर उसी माहौल मे एडजस्ट करने की सलाह देते है जिसमे वो महिलाएं न जाने कितनी ही मौते मरती है ऐसी मुसीबतो मे फंसने के बाद भी कुछ बहुत लकी होती है जिनके भाई उन्हें ऐंसी मुसीबतों से निकालते है बल्कि पूर्ण रूप से सहयोग करते है एक नई जिन्दगी जीने मे, लाइफ के एक नई शुरूआत करने मे ।
ऐसे भाई जो राखी जैसे त्यौहारों के रियल हीरो है गर्व करती है लड़कियां ऐसे भाईयो पर। भगवान ऐसी परिस्थितियां तो किसी को न दे, लेकिन ऐसे भाई सबको दे। राखी की शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻
No comments:
Post a Comment