Search This Blog

Tuesday, 15 July 2025

एक नए रिश्ते की शुरुआत लगभग सभी  लड़कियां सकारात्मकता के साथ ही करती है उसमे आई परेशानियों का सामना भी बखूब ही करती है जिसके बाद सब अच्छा हो जाता है लेकिन सभी के साथ ऐसा नही होता भाग्यवश कुछ लड़कियां  गलत रिश्तो मे फंस जाती है जहां कुछ भी नार्मल नही होता ऐसा कहना गलत नही होगा जहां  नारियों के सम्मान की कोई वैल्यू ही नही होती ऐसी स्थिति  मे बहुत से परिवार उन्हे उनकी किस्मत का वास्ता  देकर उसी माहौल मे एडजस्ट करने की सलाह देते है जिसमे वो महिलाएं न जाने कितनी ही मौते मरती है ऐसी मुसीबतो मे फंसने के बाद भी कुछ बहुत लकी होती है जिनके भाई उन्हें ऐंसी मुसीबतों  से निकालते है बल्कि पूर्ण रूप से सहयोग करते है एक नई जिन्दगी जीने मे, लाइफ के एक नई शुरूआत करने मे ।

ऐसे भाई जो राखी जैसे त्यौहारों के रियल हीरो है गर्व करती है लड़कियां ऐसे भाईयो पर।  भगवान ऐसी परिस्थितियां तो किसी को न दे, लेकिन ऐसे भाई सबको दे। राखी की शुभकामनाएं  🙏🏻🙏🏻

No comments:

Post a Comment

 Fir cheating !!!!😭😭😭😭😭 aap bacche nahi ho jo kisi be aapka phone chin liya ya nazr rakhta ho  balki trust aapko nahi mujhpr. Caste iss...